ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, घायल
जहानाबाद नगर : जहानाबाद-एकंगर एनएच 110 पर नदियावां गांव के समीप गैस लदा एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक पर सवार चाचा-भतीजा घायल हो गये. घायल चाचा-भतीजा को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को विशेष इलाज के लिए […]
जहानाबाद नगर : जहानाबाद-एकंगर एनएच 110 पर नदियावां गांव के समीप गैस लदा एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक पर सवार चाचा-भतीजा घायल हो गये. घायल चाचा-भतीजा को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. घायल चाचा कांग्रेस यादव तथा भतीजा अजय यादव नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा गांव के रहने वाले हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कांग्रेस यादव अपने ससुराल पाली गांव गये हुए थे. वे अपने ससुराल से ही भतीजे के साथ बाइक से अपने घर टेनीबिगहा लौट रहे थे. रास्ते में नदियावां गांव के समीप गैस लदा एक ट्रक जो कि विपरीत दिशा से आ रही थी, ने ठोकर मार दिया. इस घटना में चाचा-भतीजा दोनों घायल हो गये. वहीं इस घटना के बाद ट्रक भी एक पेड़ से टकरा गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
स्कार्पियो ने पल्सर सवार युवक को मारी ठोकर : जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पल्सर सवार युवक को ठोकर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ा था लेकिन उसे कोई मदद करने को आगे नहीं आ रहा था. आखिरकार झुनाठी गांव का रहने वाला एक छात्र चंदन कुमार ने घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया तथा घटना की जानकारी उसे परिजनों को दिया. घायल युवक परसबिगहा थाना क्षेत्र के मरसंढा गांव का रहने वाला रोहित कुमार है.
ेघायल युवक के परिजन ने बताया कि वह पल्सर बाइक से अरवल से जहानाबाद की ओर आ रहा था. इसी दौरान जहानाबाद की ओर से एक स्कार्पियो तेज रफ्तार से जा रही थी जिसने बाइक में ठोकर मार दिया.