आइआइसीपी ने श्रीराम क्रिकेट क्लब को हराया
जहानाबाद नगर : मखदुमपुर के चोवा बिगहा सूर्यमंदिर खेल मैदान पर चल रहे जहानाबाद सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का 11वां मुकाबला श्रीराम क्रिकेट क्लब और आइआइसीपी टीम के बीच खेला गया. 40 ओवरों के निर्धारित मैच में टॉस श्रीराम की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों ओपनर बल्लेबाजों शांतनु और […]
जहानाबाद नगर : मखदुमपुर के चोवा बिगहा सूर्यमंदिर खेल मैदान पर चल रहे जहानाबाद सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का 11वां मुकाबला श्रीराम क्रिकेट क्लब और आइआइसीपी टीम के बीच खेला गया. 40 ओवरों के निर्धारित मैच में टॉस श्रीराम की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों ओपनर बल्लेबाजों शांतनु और प्रियांशु ने काफी सधी हुई शुरुआत की, जिससे टीम ने 149 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
आइआइसीपी की टीम की ओर से टीम के बेहतरीन लेग स्पिनर अपूर्व ने चार विकेट, जबकि ऑफ स्पिनर प्रवीण कुमार ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़े स्कोर बनाने से रोकने में अहम भूमिका निभायी. वहीं टीम के लिए राहुल रतन ने दो और अमित ने भी एक विकेट लिये. 40 ओवरों में 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइआइसीपी की टीम को काफी मशक्कत करना पड़ा. आखिरकार टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. टीम के खिलाड़ी अमित कुमार ने 33, आलोक राज ने 33 रनों का योगदान दिया.
श्री राम टीम की ओर से तेज गेंदबाज ऋषभ ने दो, स्पिनर पीयूष नंदन ने दो विकेट लिये. खेल के अंत में अमित कुमार को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ रोहित राज, संयुक्त सचिव डीके पाल ने बताया कि गुरुवार को साईं क्रिकेट क्लब और सकलदेव मेमोरियल के बीच मैच खेला जायेगा.