बाइक बेचने के नाम पर हजारों की ठगी
जहानाबाद : शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर के युवक ने बाइक बेचने के नाम पर धनरूआ थाने के मझनपुरा गांव के एक युवक से 47 हजार 500 रुपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ठगी का शिकार हुए मझनपुरा निवासी सागर सिंह ने धोखाधड़ी कर 47 हजार रुपये ठग […]
जहानाबाद : शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर के युवक ने बाइक बेचने के नाम पर धनरूआ थाने के मझनपुरा गांव के एक युवक से 47 हजार 500 रुपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ठगी का शिकार हुए मझनपुरा निवासी सागर सिंह ने धोखाधड़ी कर 47 हजार रुपये ठग लिए जाने का मामला नगर थाने में दर्ज करायी है.
सूचक ने कहा है कि उन्हें नेट पर एक अपाची गाड़ी की बिक्री किये जाने की जानकारी हुई और उसमें दिये मोबाइल नंबर से संपर्क किया. मोबाइल से बातचीत होने पर सलारपुर निवासी सत्यम कुमार से बात हुई व उसने जहानाबाद स्थित राजाबाजार में डेरा रहने की बात बताते हुए अरवल मोड़ पर आकर बाइक देख लेने की बात कही. इस पर मैं और मेरा चचेरा भाई गोलू, मुकेश अरवल मोड़ पर पहुंच गाड़ी देख 47500 रुपये में दाम तय किया.
सत्यम ने खरीदे गये बाइक का पैसा पंजाब नेशनल बैंक के खाते में डालने को कहा, जिसमें उसके गांव सलारपुर का पता अंकित है. 31 दिसंबर को जब दूसरी बार मोबाइल से बात किया तो खाता में रुपये डालने की बात बताते हुए अरवल मोड़ पर आने की बात कही. उसके बुलाने पर मैं एवं चचेरा भाई अरवल मोड़ पहुंचा, मोबाइल से बातचीत की तो वह बाइक लेकर आया व पैसे की मांग की.
पैसे लेने के लिए उसने सड़क के उस पार केनरा बैंक के समीप ले गया व पूरे पैसे ले ली. जब गाड़ी का कागजात बनाने के लिए बोला तो उन्होंने गाड़ी के साथ ऑनर बुक भी दे दी तथा बाइक ले जाने की बात कही. बाद में बुलाकर गाड़ी का ट्रांसफर कागजात बनवा देने की बात बतायी. मैं विश्वास में आकर अपाची बाइक साथ अपने घर ले गये.
छह जनवरी को जब पुन: उसके बुलाने पर कागजात बनवाने के लिए बाइक के साथ अरवल मोड़ पहुंचा, जहां दोनों के बीच बातचीत होने पर एसडीओ कोर्ट चलने की बात कही. कोर्ट पहुंचने पर आरोपित ने स्टांप पेपर खरीदा व इसी क्रम में वह फोन से बातचीत करनी शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद कागजात बनाने के लिए वकील साहब को बुलाने बी बात कह बाइक साथ लेकर चला गया.