25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह करोड़ से बनेगा दरधा नदी पर उच्चस्तरीय पुल

जहानाबाद नगर : शहर से होकर गुजरने वाली दरधा नदी में पटना-गया मुख्य सड़क पर बने पुल के समीप ही एक नया उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. करीब छह करोड़ की अधिक की राशि से बनने वाला यह पुल 12 मीटर चौड़ा होगा. पुल के साथ ही पैदल पथ भी होगा, जिससे लोगों को पैदल […]

जहानाबाद नगर : शहर से होकर गुजरने वाली दरधा नदी में पटना-गया मुख्य सड़क पर बने पुल के समीप ही एक नया उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. करीब छह करोड़ की अधिक की राशि से बनने वाला यह पुल 12 मीटर चौड़ा होगा. पुल के साथ ही पैदल पथ भी होगा, जिससे लोगों को पैदल आने-जाने में भी परेशानी नहीं होगी. पुल का निर्माण एक वर्ष में पूरा करा लिया जायेगा. सोमवार की शाम सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सूबे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. विकास के सभी कार्य किये जा रहे हैं, जिससे आम-आवाम को बेहतर सुविधाएं मिले. उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए सरकार द्वारा सभी प्रमुख स्थानों पर पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आवागमन की सुविधा बेहतर हो सके.
इस अवसर पर स्थानीय सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. जहां भी विकास की गति को तेज करने की आवश्यकता होगी, वे वहां उपलब्ध रहेंगे. सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी लोगों के विकास के लिए कार्य कर रही है, जिससे कि सभी लोग लाभान्वित हो सकें. उन्होंने मानव शृंखला को सफल बनाने का आह्वान भी लोगों से किया.
कार्यक्रम के दौरान डीएम नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि पुल निर्माण निगम द्वारा एक वर्ष के अंदर पुल का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा, जिसके बाद लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी.
पटना-गया एनएच 83 सिक्स लेन का होगा, जिससे आवागमन भी सुगम होगा. पुल निर्माण कार्य के लिए गत कई महीनों से वे प्रयासरत थे. नये साल में जिलेवासियों को पुल के रूप में एक तोहफा मिला है.
डीएम ने यह भी बताया कि कारगिल चौक के समीप रेलवे ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए प्रयासरत हैं. इस अवसर पर पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अलावे नप के कार्यपालक पदाधिकारी, एसडीओ, एसडीपीओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें