सिक्स लेन सड़क बनने से यातायात होगा सुगम

जहानाबाद नगर : बिहार कला संस्कृति विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रो चंद्रिका यादव ने जिले के विकास में महती भूमिका निभानेवाले डीएम-एसपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि लोदीपुर से इरकी तक सिक्स लेन सड़क के निर्माण से यातायात व्यवस्था सुगम होगी. दरधा नदी पर अंग्रेजों के जमाने में बने पुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 7:22 AM

जहानाबाद नगर : बिहार कला संस्कृति विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रो चंद्रिका यादव ने जिले के विकास में महती भूमिका निभानेवाले डीएम-एसपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि लोदीपुर से इरकी तक सिक्स लेन सड़क के निर्माण से यातायात व्यवस्था सुगम होगी.

दरधा नदी पर अंग्रेजों के जमाने में बने पुल के स्थान पर नया पुल बनाने की जो पहल डीएम स्तर से की गयी है, वह ऐतिहासिक है. इस कार्य के लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है. सड़कों का चौड़ीकरण से वाहनों के परिचालन व्यवस्थित होगा. साथ ही वेंडिंग जोन और ऑटो स्टैंड के निर्माण से टेंपोचालक और अन्य वाहनचालकों को सुविधा होगी.
इस कार्य में लगे आरसीडी के लगे पदाधिकारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी का कार्य सराहनीय है. ऐसे पदाधिकारियों को बधाई देनेवालों में पूर्व जिला पार्षद कमला देवी, प्रो चंद्रप्रकाश, डॉ संजय कुमार, डॉ अजय कुमार, धर्मवीर शर्मा, मालती देवी, प्रो गिरजा प्रसाद आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version