profilePicture

ऊंटा सब्जी मंडी से बाइक की चोरी

जहानाबाद : शहर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में बाइक चोर गिरोह सक्रिय दिख रहे हैं तथा भीड़-भाड़ वाले इलाके व सुनसान जगहों से बाइक चोरी कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 4:55 AM

जहानाबाद : शहर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में बाइक चोर गिरोह सक्रिय दिख रहे हैं तथा भीड़-भाड़ वाले इलाके व सुनसान जगहों से बाइक चोरी कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं.

सोमवार को भी बाइक चोरी की एक घटना सामने आयी है. इस बार बाइक चोरों ने ऊंटा सब्जी मंडी से एक बाइक उड़ा डाली. इस संबंध में पटना जिले के कादिरगंज थाना अंतर्गत विनेका के रहने वाले विभूतिभूषण शंकर ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचक ने कहा है कि उनका जहानाबाद स्थित शांति नगर में गृह निर्माण का कार्य चल रहा है. 18 जनवरी को वह स्टेशन के पास ऊंटा सब्जी मंडी से बाइक लेकर सब्जी खरीदने गया था. इसी क्रम में किसी ने उनकी बाइक उड़ा डाली. जब वह सब्जी खरीदकर लौटे, तो जिस जगह पर बाइक लगायी थी वहां से उनकी स्पलेंडर बाइक गायब थी.
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर बाइक का कुछ अता-पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version