जहानाबाद : शहर के राजाबाजार की बड़ी आबादी को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजाबाजार के कृष्णा नगर, हनुमान नगर, शिक्षक कॉलोनी, दक्षिणी दौलतपुर और दौलतपुर मठिया मुहल्ले के लोगों को सड़क पर पसरे कीचड़ से आवागमन में परेशानी हो रही है.कई जगहों पर स्थिति इतनी जर्जर है कि बाइक सवार भी आ-जा नहीं सकते.
बड़ी आबादी को आवागमन में हो रही दिक्कत
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार की बड़ी आबादी को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजाबाजार के कृष्णा नगर, हनुमान नगर, शिक्षक कॉलोनी, दक्षिणी दौलतपुर और दौलतपुर मठिया मुहल्ले के लोगों को सड़क पर पसरे कीचड़ से आवागमन में परेशानी हो रही है.कई जगहों पर स्थिति इतनी जर्जर है कि बाइक […]
हनुमान नगर में शिव मंदिर के पास सड़क के टूटे होने से गाड़ियों के आने-जाने का मार्ग बाधित हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक साल से सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए मुहल्ला वासी नगर पर्षद से लेकर डीएम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन स्थिति सुधरने के बजाय और बदतर हो रही है.
नाले के निर्माण कार्य से बढ़ी समस्या
एनएच 110 से दक्षिणी-दौलतपुर में जाने वाले संपर्क पथ के किनारे नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. पहले से ही जर्जर सड़क की स्थिति निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले कीचड़ और मलबे के पसर जाने से और खराब हो गयी है.
नाले से निकलने वाले कीचड़ को ट्रैक्टर द्वारा ढोये जाने के क्रम में काफी मलबा सड़क पर ही गिर कर पसर गया है जिसके कारण पहले से बनी जलजमाव की समस्या और गंभीर रूप धारण कर चुकी है. इस संबंध में चंदन कुमार, चंचल शर्मा, रितेश कुमार, देवेंद्र पासवान आदि लोगों ने बताया कि नाले के निर्माण कार्य के दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए किसी तरह के उपाय नहीं किये गये हैं.
सड़क पर पसरे हुए कीचड़ को साफ नहीं करने से बाइक सवार गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं और राजाबाजार की स्थिति नारकीय बन गयी है. इस संबंध में स्थानीय अमरेश कुमार ने बताया कि सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए विभाग से कई बार मांग की गयी है लेकिन राजाबाजार के कुछ इलाकों में कई सालों से विकास का कोई काम नहीं हो रहा है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नाले के निर्माण कार्य के दौरान तात्कालिक परेशानी मुहल्ले वासियों को झेलनी पड़ रही है. संवेदक को इन परेशानियों को दूर करने से संबंधित उपाय किये जाने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं नाले के निर्माण के बाद सड़क की जीर्णोद्धार शीघ्र किया जायेगा.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है