जहानाबाद नगर : जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा थोक एवं खुदरा दवा दुकानों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में बुधवार से शुक्रवार तक सभी खुदरा एवं थोक दवा दुकानें बंद रहेंगी. दवा दुकानें बंद रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
Advertisement
सभी सरकारी अस्पतालों में संचालित जेनेरिक दवा की दुकानें रहेंगी खुली
जहानाबाद नगर : जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा थोक एवं खुदरा दवा दुकानों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में बुधवार से शुक्रवार तक सभी खुदरा एवं थोक दवा दुकानें बंद रहेंगी. दवा दुकानें बंद रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. […]
हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस परेशानी को देखते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पर्याप्त संख्या में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. साथ ही सरकारी अस्पतालों में संचालित जेनेरिक दवा दुकान को भी खुला रखने का आदेश दिया गया है.
एसोसिएशन द्वारा फार्मासिस्ट समस्या का जब तक सरकार के द्वारा समाधान नहीं हो जाता तब तक विभाग द्वारा जारी सभी अनुज्ञप्तिधारी के साथ निरीक्षण के दौरान इस नियम की आड़ में विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण को बंद करने की मांग की गयी है.
साथ ही दवा दुकानों में निरीक्षण ड्रग एक्ट में परिभाषित फाॅरमेट के अनुसार ही करने, निरीक्षण के लिए जारी किये गये विभागीय ज्ञापांक को अविलंब निरस्त करने, निरीक्षण के क्रम में पायी गयी तकनीकी गलतियों के ऊपर दंडित करने के पहले उसे सुधार के लिए उचित समय दिये जाने, प्रदेश की दवा दुकानों में विभागीय निरीक्षण में एकरूपता एवं पारदर्शिता बनाये रखने, अनुज्ञप्ति के नवीकरण में केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में राज्य औषधि नियंत्रक द्वारा चालान जमा करने में एक स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने, विभागीय निरीक्षण का उद्देश्य सुधार करने का होना न कि उसके नाम पर उत्पीड़न एवं शोषण किया जाये की मांग की गयी. एसोसिएशन ने बताया कि तीन दिनों तक सभी खुदरा एवं थोक दवा दुकानें बंद रहेंगी.
सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी. किसी भी दुकान को खोलने का निर्णय नहीं लिया गया है. जब तक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती और फार्मासिस्ट की उपलब्धता से संबंधित आदेश वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
राजीव रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. किसी भी अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं होगी. जिले की सभी जेनेरिक दवा दुकानें खुली रहेंगी.
डॉ विजय कुमार सिन्हा, सीएस, जहानाबाद
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से वार्ता हुई है. जिन दुकानों में फार्मासिस्ट उपलब्ध हैं. उन दुकानों को खुला रखने को कहा गया है. हालांकि एसोसिएशन के स्तर से अब तक इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है.
उत्तम कुमार, डीआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement