जहानाबाद : महिला मित्र के साथ मां से मिलने काको आया था शरजील
जहानाबाद : भड़काऊ भाषण देने और देशद्रोह के आरोपित शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार रजक के कोर्ट ने पेश किया़ कोर्ट ने शरजील को 36 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंपा दिया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे शरजील इमाम एक महिला […]
जहानाबाद : भड़काऊ भाषण देने और देशद्रोह के आरोपित शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार रजक के कोर्ट ने पेश किया़ कोर्ट ने शरजील को 36 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंपा दिया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे शरजील इमाम एक महिला मित्र और अन्य के साथ इनोवा गाड़ी से एकंगरसराय के रास्ते काको पहुंचा था. वहां पहुंचते ही सिविल ड्रेस में पहले से तैनात दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया़ सूत्रों ने बताया कि वह नेपाल भागने की तैयारी में था.
मुजम्मिल और इमरान से मिला सुराग :मंगलवार की सुबह इमाम के छोटे भाई मुजम्मिल और इमरान को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. वहां परत-दर-परत दोनों ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं. साथ ही इमाम के ठिकानों और दिनचर्या की जानकारी भी पुलिस को दी, जिसके कारण दिल्ली पुलिस आसानी से शरजील को अपने गिरफ्त में लेने में कामयाब रही.
अरवल मोड़ के पास चल रहे धरना की बढ़ी सुरक्षा
अरवल मोड़ के पास पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है़ वहां की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है़ सूचना मिली है कि धरना का सूत्रधार शरजील का भाई मुजम्मिल है. उसे धरना स्थल पर मंच से भाषण देते हुए कई बार देखा भी गया है. फिलहाल मुजम्मिल पुलिस के हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, उस पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है़
पहचान छुपाने को बदल ली थी हेयर स्टाइल
शरजील ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेयर स्टाइल बदल ली थी और चश्मा भी उतार दिया था़ हालांकि, उसकी पहचान कर ली गयी़ वहीं, गिरफ्तारी के बाद भी कंप्यूटर इंजीनियर शरजील इमाम का ट्विटर अकाउंट एक्टिव रहा.
गिरफ्तारी के एक घंटा बाद उसके ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाला गया, जिसमें लिखा था कि उसने 28 जनवरी को तीन बजे दिल्ली पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. इस ट्विट के बाद पुलिस इस ट्विटर अकाउंट के उस हैंडलर को भी तलाश रही है, जो शरजील की गिरफ्तारी के बाद भी इसका अकाउंट चला रहा है. पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है.