बीबी कमाल की दरगाह पर आज जुटेंगे सूफी कलाकार, लोगों में खुशी
जहानाबाद (नगर): काको प्रखंड मुख्यालय स्थित महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के दरगाह पर आयोजित सूफी महोत्सव को संगीतमय बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सफल प्रयास किया गया है. सूफी महोत्सव को देखने आये लोगों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है. सूफी महोत्सव 2014 के अवसर पर सूफी संगीतमय शाम […]
जहानाबाद (नगर): काको प्रखंड मुख्यालय स्थित महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के दरगाह पर आयोजित सूफी महोत्सव को संगीतमय बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सफल प्रयास किया गया है. सूफी महोत्सव को देखने आये लोगों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है.
सूफी महोत्सव 2014 के अवसर पर सूफी संगीतमय शाम का आयोजन किया गया है, जिसमें देश एवं प्रदेश के नामचीन कलाकार अपने कला कौशल से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. काको सूफी महोत्सव जिला ही नहीं, राज्य स्तर पर भी अपने तरह का एक अनोखा कार्यक्रम होगा. एनडीए की सरकार बनने के बाद राज्य में पहली बार काको स्थित बीबी कमाल की दरगाह पर सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया था.
वर्ष 2011 में सफल कार्यक्रम के आयोजन के बाद पर्यटन विभाग ने इस तरह के कई कार्यक्रम प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया है. काको महोत्सव के बाद भी मनेर शरीफ महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ है. इस साल सूफी महोत्सव को सफल और मनोरंजक बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग ने कई नामचीन कलाकारों को बुलाया है.
ये होंगे मुख्य कलाकार
प्रसिद्ध सूफी गायक उस्ताद कमाल खान द्वारा जहां सूफी गायन की प्रस्तुति की जायेगी. वहीं, प्रसिद्ध कव्वाल इरशाद अली खान के द्वारा सूफीयाना कव्वाली की प्रस्तुति की जायेगी. इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में सूफी संगीत का आनंद लेने लोग पहुंचेंगे. विगत तीन साल से चल रहे इस सूफी महोत्सव में कई नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा है. पर्यटन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष यह प्रयास रहता है कि नामी गिरामी सूफी संगीतकार इस महोत्सव में शामिल हो. जानकारी के मुताबिक इस वर्ष काको महोत्सव में भाग लेने आ रही सूफी गायिका उस्ताद सलमा आगा का नाम काफी लोकप्रिय है. इसके अलावे हास्य कलाकार एहसान कुरैशी भी अपने लचीले शेरो-शायरी से लोगों को लोटपोट करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव स्थल पर डीएम आदित्य कुमार दास एवं प्रभारी एसपी परवेज अख्तर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया.