इंदिरा आवास योजना में धांधली की शिकायत
जहानाबाद (सदर): जिले के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के गंधार पंचायत में एक ही व्यक्ति को दो बार इंदिरा आवास की राशि देने का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत के आरटीआइ कार्यकर्ता ने जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी, तो मामले का खुलासा हुआ. मामला का खुलासा होने के बाद गंधार पंचायत की […]
जहानाबाद (सदर): जिले के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के गंधार पंचायत में एक ही व्यक्ति को दो बार इंदिरा आवास की राशि देने का मामला प्रकाश में आया है.
पंचायत के आरटीआइ कार्यकर्ता ने जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी, तो मामले का खुलासा हुआ. मामला का खुलासा होने के बाद गंधार पंचायत की ग्रामीण जनता ने डीएम के जनता दरबार में इस मामले की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा है कि पंचायत में करहरा गांव के शनिचारी देवी पति रामदोहन मोची को वर्ष 2009-10 में इंदिरा आवास की राशि मिली थी और उन्हें फिर दुबारा 2012-13 में राशि दी गयी.
गंधार की सुमित्र देवी पति मोती मोची को वर्ष 2000 में इंदिरा आवास का लाभ दिया गया था, लेकिन उसने पुन: 2012 में भी इंदिरा आवास की राशि पास करा ली. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में इस तरह के और भी मामले उजागर हो सकते हैं. डीएम ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता इंदु कुमारी को सौंपा है.