आशा को करें नियमित

जहानाबाद (नगर) : स्थानीय जय भवानी रेस्ट हाउस में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ का द्वितीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन संघ के राज्याध्यक्ष शशि यादव ने किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि न्यूनतम मजदूरी नहीं देना बहुत बड़ा अपराध है, लेकिन राज्य सरकार न्यायालय के फैसले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

जहानाबाद (नगर) : स्थानीय जय भवानी रेस्ट हाउस में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ का द्वितीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन संघ के राज्याध्यक्ष शशि यादव ने किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि न्यूनतम मजदूरी नहीं देना बहुत बड़ा अपराध है, लेकिन राज्य सरकार न्यायालय के फैसले के खिलाफ मात्र प्रोत्साहन राशि देकर ठगने का काम कर रही है. उन्होंने न्यूनतम मजदूरी 10 हजार रुपये करने की मांग की.

जिला सचिव पूनम कुमारी, वासुदेव सिंह एवं नवल किशोर निराला ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण मेहनतकशों के श्रम का मूल्य घटाया जा रहा है. इसलिए एकताबद्ध आंदोलन कर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को उलटना होगा. उन्होंने अगस्त माह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ आंदोलन करने का आह्वान किया.

सम्मेलन में 11 सदस्योंवाली नयी कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष सुषमा कुमारी, जिला सचिव सुनीता भारती, उपाध्यक्ष विरन कुमारी, पुष्पा कुमारी, बबीता कुमारी व सरीता देवी आदि को बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version