मैट्रिक परीक्षा : छात्रों का पंजीयन आज से

जहानाबाद (नगर) : आगामी माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले छात्र-छात्राओं का पंजीयन मंगलवार से होगा. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ओएमआर फॉर्म जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को प्रधानाध्यापकों के बीच ओएमआर फॉर्म का वितरण किया जायेगा. इसके लिए प्रधानाध्यापक को बैंक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 1:54 AM

जहानाबाद (नगर) : आगामी माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले छात्र-छात्राओं का पंजीयन मंगलवार से होगा. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ओएमआर फॉर्म जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को प्रधानाध्यापकों के बीच ओएमआर फॉर्म का वितरण किया जायेगा. इसके लिए प्रधानाध्यापक को बैंक में जमा कराये गये चालान की प्राप्ति रसीद लेकर आना होगा, तभी उन्हें ओएमआर फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा.

मंगलवार से ही जिले के सभी माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करनेवाले विद्यालयों में पंजीयन होने लगेगा. पंजीयन के लिए नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. इसमें 50 रुपया ओएमआर फॉर्म शुल्क तथा 150 रुपया पंजीयन शुल्क है. वहीं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन शुल्क 250 रुपया निर्धारित किया गया है, जिसमें 50 रुपया ओएमआर फॉर्म शुल्क, 250 रुपया पंजीयन व अनुमति शुल्क निर्धारित किया गया है.

पंजीयन के लिए 10 अक्तूबर तक की तिथि निर्धारित किया गया है. जबकि 15 अक्तूबर तक 100 रुपया विलंब दंड शुल्क के साथ पंजीयन कराया जा सकता है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सभी माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करनेवाले विद्यालय प्रधान को सूचित कर दिया गया है कि वे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से ओएमआर फॉर्म प्राप्त कर लें. पंजीयन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित किया गया है. माध्यमिक परीक्षा 2015 में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं की एक मार्च, 2015 को न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम न हो.

Next Article

Exit mobile version