जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश शुक्ल ने समय पर अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूरा नहीं करानेवाले दो शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. रतनी फरीदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सरता के शिक्षक रमेश कुमार को वित्तीय वर्ष 2011-12 में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए 18 लाख रुपये की राशि दी गयी थी लेकिन अब तक वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीइओ ने रतनी के बीइओ को शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. वहीं घोसी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बड़की बभनपुरा के शिक्षक संजीव कुमार को वित्तीय वर्ष 2010-11 में तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए राशि दी गयी थी लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. इस शिक्षक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश घोसी बीइओ को दिया गया है. डीइओ ने बताया कि इस तरह के मामलों की समीक्षा की जा रही है. समीक्षा के उपरांत समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं करानेवाले शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.