स्कूल में छात्रों ने किया हंगामा

विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा मध्याह्न् भोजन योजना चलायी गयी है. लेकिन, इस योजना के कारण अकसर विद्यालयों में हंगामा होता रहता है. कभी विद्यालय में एमडीएम बंद रहने के कारण, तो कभी खाने में कीड़ा रहने के कारण हंगामा होता है. वहीं, घटिया खाना परोसे जाने पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 1:32 AM

विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा मध्याह्न् भोजन योजना चलायी गयी है. लेकिन, इस योजना के कारण अकसर विद्यालयों में हंगामा होता रहता है. कभी विद्यालय में एमडीएम बंद रहने के कारण, तो कभी खाने में कीड़ा रहने के कारण हंगामा होता है. वहीं, घटिया खाना परोसे जाने पर भी छात्रों द्वारा हंगामा किया जाता है.

सदर प्रखंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भरथुआ में गुरुवार को घटिया खाना देख कर छात्र भड़क उठे तथा हंगामा करने लगे. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में अकसर छात्र-छात्रओं के बीच घटिया खाना परोसा जाता है, जो कि खाने योग्य नहीं होता है. लेकिन मजबूरन छात्र-छात्रओं को वही खाना खाना पड़ता है. छात्रों का यह भी आरोप था कि विद्यालय में पठन-पाठन भी समुचित ढंग से नहीं हो पाता है. हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि पिछले कई दिनों से विद्यालय में घटिया खाना खाने को दिया जाता रहा है. मेनू का भी ख्याल नहीं रखा जाता है. इस संबंध में विद्यालय की प्रभारी मंजु देवी ने बताया कि विद्यालय में मेनू के अनुसार खाना बना था, लेकिन कुछ बच्चे बाहरी लोगों के बहकावे में आकर हंगामा करने लगे. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश शुक्ल ने बताया कि बच्चों द्वारा विद्यालय में हंगामा किये जाने की जानकारी मिली है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, इसकी सूचना एमडीएम प्रभारी को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version