बिजली चोरी करने के मामले में लगा जुर्माना
जहानाबाद (सदर) : बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता पीकेपी सिंह के नेतृत्व में बिजली कंपनी की छापेमारी दस्ता ने काको प्रखंड के ऐनमा गांव में छापेमारी की. छापेमारी अभियान में ऐनमा गांव निवासी उमा शंकर सिंह को बिजली चोरी कर आटा चक्की चलाते पकड़ा. कंपनी ने उन पर एक लाख चौसठ हजार का जुर्माना लगाया. […]
जहानाबाद (सदर) : बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता पीकेपी सिंह के नेतृत्व में बिजली कंपनी की छापेमारी दस्ता ने काको प्रखंड के ऐनमा गांव में छापेमारी की. छापेमारी अभियान में ऐनमा गांव निवासी उमा शंकर सिंह को बिजली चोरी कर आटा चक्की चलाते पकड़ा.
कंपनी ने उन पर एक लाख चौसठ हजार का जुर्माना लगाया. वहीं गांव के ही विपिन सिंह ने बिजली चोरी कर धान कुटते पाया, जिन पर 98 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सहायक अभियंता शनि कुमार ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ काको थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी अभियान में क नीय अभियंता शंभु कुमार भी शामिल थे.