बंगाली महिला ने लगायी इंसाफ की गुहार
जहानाबाद : शादी का झांसा देकर दो साल से शारीरिक शोषण करने का एक मामला प्रकाश में आया है. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर, नंदीग्राम की रहनेवाली महिला रिंकी मंडल ने अपने कथित पति श्याम विनय प्रसाद, ग्रुप डी रेल कर्मचारी पर उक्त आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने […]
जहानाबाद : शादी का झांसा देकर दो साल से शारीरिक शोषण करने का एक मामला प्रकाश में आया है. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर, नंदीग्राम की रहनेवाली महिला रिंकी मंडल ने अपने कथित पति श्याम विनय प्रसाद, ग्रुप डी रेल कर्मचारी पर उक्त आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने फिलहाल श्याम विनय को गिरफ्तार कर लिया है.
शहर के गांधी मैदान स्थित अल्पावास गृह में रह रही महिला रिंकी का कहना है कि वह कोलकाता में नर्सिग की ट्रेनिंग कर रही है. उसने बताया कि श्याम विनय के साथ वह दो साल से पत्नी की तरह रह रही है. बताया गया कि रेलयात्र के दौरान उसकी मुलाकात श्याम से हुई थी, तब मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ था.
इस बीच रेलकर्मी (रिटायर्ड मिलिटरी मैन) ने अविवाहित होने और उससे शादी करने की बात कही थी. तब वह अपनी ट्रेनिंग से समय निकाल कर उसके साथ जहानाबाद के रेल क्वार्टर में रहती थी. इधर कुछ समय (करीब दो माह) पहले उसे कनौदी रेल गुमटी पर बहैसियत गेटमैन के रूप में काम करनेवाले श्याम विनय के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिली.
इस दौरान उसके बेटे और बहू ने रिंकी से आकर लगातार मारपीट भी की. रिंकी के अनुसार गत जनवरी माह में उसका (दो महीने) गर्भपात भी कराया गया था. बताया गया कि उसका कथित पति श्याम विनय प्रसाद ने झूठी कहानी गढ़ कर उसे अपने प्रेमजाल में फांस लिया. इधर जीआरपी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने केस की तहकीकात शुरू कर दी है. महिला का मेडिकल चेकअप करा लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
* महिला ने लगाया शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
* जीआरपी थाने में मामला दर्ज, कथित पति गिरफ्तार
* गत दो सालों से साथ रहने का कर रही है दावा
* ट्रेन में हुई थी मुलाकात