रक्तदान जीवनदान के समान
जहानाबाद (नगर) : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में तीन रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं से एक-एक यूनिट रक्त लिया गया. विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय गुप्ता द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान […]
जहानाबाद (नगर) : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में तीन रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं से एक-एक यूनिट रक्त लिया गया.
विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय गुप्ता द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये स्वैच्छिक रक्तदाताओं की मुकम्मल जांच के उपरांत ही उनका रक्त लिया गया. रक्तदान करनेवालों में दो कॉलेज के छात्र थे, जबकि एक हेल्थ मैनेजर था. रक्तदान से पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा रक्तदाताओं को रक्तदान से होनेवाले लाभ की जानकारी दी गयी.
उन्हें बताया गया कि रक्तदान जीवनदान के समान है. रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि इससे लाभ ही लाभ है. रक्तदाता को रक्तदान से पूर्व कई प्रकार की जांच की जाती है. इससे वह यह जान लेता है कि वह मेडिकली फिट है. रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए प्रभारी द्वारा प्रचार- प्रसार के साथ-साथ कई स्वयंसेवी संगठनों से भी संपर्क किया गया था. लेकिन काफी कम संख्या में स्वैच्छिक रक्तदाता ही पहुंच सकें.
* विश्व रक्तदान दिवस
* रक्तदान शिविर लगा
* तीन स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
* तीन यूनिट रक्त प्राप्त