चलंत लोक अदालत में 16 मामलों का हुआ निबटारा

उच्च न्यायालय द्वारा गठित चलंत लोक अदालत द्वारा बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश डीपी केसरी ने किया. जबकि इस दौरान वरीय अधिवक्ता विनय कुमार भी मौजूद थे. चलंत लोक अदालत में दो दर्जन से अधिक मामले आये, जिसमें अधिकांश मामला भूमि विवाद से संबंधित था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:00 PM
an image

जहानाबाद सदर. उच्च न्यायालय द्वारा गठित चलंत लोक अदालत द्वारा बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश डीपी केसरी ने किया. जबकि इस दौरान वरीय अधिवक्ता विनय कुमार भी मौजूद थे. चलंत लोक अदालत में दो दर्जन से अधिक मामले आये, जिसमें अधिकांश मामला भूमि विवाद से संबंधित था. न्यायाधीश एवं अधिवक्ता ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर 16 मामले का निबटारा कर दिया तथा उपस्थित लोगों से कहा कि कानूनी लड़ाई लड़ना बहुत मुश्किल होता है. लोगों को चाहिए कि आपस में अगर किसी तरह का विवाद हो तो मिल-बैठकर निबटारा कर लें. इससे सभी को फायदा है. लड़ाई से समस्या का हल नहीं निकल पाता है और सभी चीज का नुकसान भी होता है. अगर किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या आता है तो आपस में बैठकर ही निबटारा करने का प्रयास करें. चलंत लोक अदालत में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री, अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version