21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर दारोगा समेत 17 पुलिस अधिकारियों का फेर-बदल

विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य से कई पुलिस पदाधिकारी को फेर-बदल किया गया है.

जहानाबाद. विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य से कई पुलिस पदाधिकारी को फेर-बदल किया गया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पुलिस के कार्य हित में तत्काल प्रभाव से साइबर थाने में अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक देवकांत वर्मा को अनुसंधान इकाई ओकरी विशुनगंज थाने में अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक फकीरा प्रसाद को अनुसंधान इकाई सिकरिया, नगर थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार को अनुसंधान इकाई परसबिगहा, नगर थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक बबलू कुमार सिंह को अनुसंधान इकाई परसबिगहा, पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार शाह को अनुसंधान इकाई मखदुमपुर, पुलिस केंद्र जहानाबाद में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामाशीष कुमार को विधि-व्यवस्था इकाई पाली, पाली थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शीत बसंत पासवान को अनुसंधान इकाई हुलासगंज, पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार को अनुसंधान इकाई नगर थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रंधीर कुमार शांडिल्य को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुसंधान इकाई कल्पा में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक जयराम प्रसाद को अनुसंधान इकाई शकुराबाद, शकुराबाद अनुसंधान इकाई में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक रामनाथ पासवान को अनुसंधान इकाई कल्पा, नगर थाना डायल 112 में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक गोपाल पंडित को अनुसंधान इकाई सिकरिया, काको थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सुरेश राम को अनुसंधान इकाई मखदुमपुर, कड़ौना थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित हरिहर रविदास को अनुसंधान इकाई भेलावर, अनुसंधान इकाई भेलावर में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सत्यनारायण साहू को अनुसंधान इकाई कड़ौना, टेहटा थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर सिंह को अनुसंधान इकाई बराबर पर्यटक थाना, टेहटा अनुसंधान इकाई में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर को अनुसंधान इकाई घोसी में पदस्थापित किया गया है. पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश में अविलंब योगदान कर प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें