11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी अभियान में तस्कर समेत 19 धराये

जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है. शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के उद्देश्य से बीती रात जहानाबाद के उत्पाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में डेढ़ दर्जन दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया है.

जहानाबाद. जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है. शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के उद्देश्य से बीती रात जहानाबाद के उत्पाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में डेढ़ दर्जन दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया है. वहीं शराब के भट्ठी को भी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में शराब बनाकर छिपा कर रखे गये जावा महुआ को बरामद किया गया है जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर रविवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के वभना, भागीरथबिगहा, इरकी, राजाबाजार, निजामउद्दीनपुर, कल्पा, किनारी, परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसईं, कसवां, मिल्की, अमैन, टेहटा थाना टेहटा क्षेत्र के सरेन, सुगांव, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के चाढ, काको थाना क्षेत्र के नदियावां, हाजीपुर, काको, घोसी मोड़ जैसे दर्जनों जगह पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने शराब बेचने एवं पीने के आरोप में 19 लोगों को पकड़ा है.

दो आरोपित गिरफ्तार

काको. अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने भदसारा गांव में छापेमारी का दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति राजू मांझी तथा संगीता मांझी है. थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि उक्त दोनों लोगों पर उत्पाद अधिनियम के मामले मे न्यायालय से वारंट निर्गत हो चुका था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें