23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jehanabad news. 21 पैक्सों में 19 पुराने अध्यक्ष ही, दो में नये

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड मुख्यालय में संपन्न हुई मतगणना, विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया

जहानाबाद नगर.

पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में सदर प्रखंड तथा काको प्रखंड के 21 पैक्सों के लिए मतदान हुआ था, जिसकी मतों की गिनती बुधवार को की गयी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई. मतगणना के लिए सदर प्रखंड में पांच टेबल बनाये गये था. सभी टेबल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा प्रत्याशियों के नाम के अनुसार मत पत्रों की छटाई करते हुए मतों की गिनती की गयी. पूरे दिन चले मतगणना के बाद सदर प्रखंड के सभी दस पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया. निर्धारित समय सुबह 8 बजे से मतगणना आरंभ हुई. एक-एक पैक्स के लिए बारी-बारी से मतों की गिनती होती गयी. मतों की गिनती समाप्त होते ही संबंधित पैक्स का चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गया. साथ ही विजेता प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. सदर प्रखंड के बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि गोनवां पैक्स से पुरूषोत्तम शर्मा विजेता रहे. उन्होंने देवेंद्र कुमार शर्मा को 200 से अधिक मतों से पराजित किया. पंडूई पैक्स से उर्मिला देवी ने सीता देवी को 233 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. सेवनन पैक्स से प्रभात कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा देवी को 188 मतों से पराजित किया. लरसा पैक्स से अनिल कुमार ने संगीता देवी को 218 मतों से पराजित किया. किनारी पैक्स से अरविंद कुमार ने अवधेश सिंह को 600 से अधिक मतों से पराजित किया. मुठेर पैक्स से विनोद कुमार सिन्हा ने अरविंद प्रसाद को 209 मतों से पराजित किया. मांदेबिगहा पैक्स से सुधीर कुमार ने अग्निनाथ सिंह को 154 मतों से पराजित किया. जामुक पैक्स से संजीव कुमार ने मंटू कुमार को 94 मतों से पराजित किया. मांदिल पैक्स से शैलेश कुमार ने कौशल्या देवी को 348 मतों से पराजित किया. नौरू पैक्स से सुरेश सिंह ने सागर सिंह को 502 मतों से पराजित किया.

नये प्रत्याशियों को मतदाताओं ने नकारा

पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने पुराने पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें ही फिर से विजय का माला पहना दिया. नये प्रत्याशियों ने जीत को लेकर काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सदर प्रखंड के 10 पैक्सों के चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया कि मतदाताओं ने पुराने पैक्स अध्यक्षों पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें दुबारा मौका देना आवश्यक समझा. नये प्रत्याशियों को मतदाताओं ने नकार दिया. हालांकि सभी 10 पैक्सों के लिए दो-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए थे. इनमें निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के अलावे नये प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे तथा मतदाताओं को यह भरोसा दे रहे थे कि ये उनके भरोसे पर खरा उतरेंगे. हालांकि, चुनाव परिणाम से यह साबित हो गया कि मतदाताओं ने पुराने पैक्स अध्यक्षों पर ही भरोसा जताया.

प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव की मतगणना को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मतगणना केंद्र के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया गया था ताकि कोई भी बाहरी तत्व प्रवेश नहीं कर सके. मतगणना के दौरान जिस पैक्स के मतों की गिनती होनी रहती थी, उसी पैक्स के प्रत्याशी तथा उनके अभिकर्ता को बुलाया जाता था. मतगणना समाप्त होते ही उन्हें केंद्र से बाहर भेजा जाता था. उसके बाद अगले पैक्स से संबंधित लोगों को बुलाया जा रहा था. मतगणना केंद्र के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान दंडाधिकारी के साथ मौजूद थे, ताकि कोई भी बिना अनुमति मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर सके.

मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ देखा गया. समर्थक हाथों में फूल-माला लिये अपने प्रत्याशी के जीत का इंतजार करते दिखे. जैसे ही किसी पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित होता था, प्रत्याशियों का उत्साह चरम पर पहुंच जाता था. वे अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी करने लगते थे. जीत का प्रमाण पत्र लेकर जैसे ही प्रत्याशी मतगणना केंद्र के बाहर निकल रहे थे उनके समर्थक फूल-मालाओं से लाद जीत का जश्न मनाते देखे गये. शाम तक यह सिलसिला चलता रहा. मतगणना केंद्र के बाहर पूरे दिन समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. समर्थक अपने प्रत्याशी के जीत का जश्न नारेबाजी कर तथा अबीर-गुलाल उड़ाकर मनाते दिखे.

खालिसपुर एवं पूर्वी काको में बदलाव की बयार

प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी समिति के लिये हुए चुनाव के बाद बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए. अधिकांश पैक्स के वर्तमान अध्यक्ष के प्रति ही जनता ने दोबारा विश्वास जताते हुए उन्हें विजयी बनाया. वहीं खालिसपुर एवं पूर्वी काको में पैक्स अध्यक्ष के पद पर बदलाव की बयार बही. पूर्वी काको के नए पैक्स अध्यक्ष के रूप में भगवान कुमार एवं खालिसपुर में पूर्व मुखिया कृष्णा यादव उर्फ गोप जी ने बाजी मारी. शेष 9 पंचायतों दमुहां से विजय रंजन, बारा से रामकृष्ण, अमथुआ से सूर्यदेव यादव, डेढ़सैया से सुधीर शर्मा, नेरथुआ से संजीव कुमार, पिंजौरा से रामानंद यादव, सुलेमानपुर से हुलास यादव, मनियावां से लल्लू यादव एवं सैदाबाद से विवेक यादव ने चुनाव जीत लिया है. विजयी प्रत्याशियों को बीडीओ सह चुनाव पदाधिकारी डॉ लोक प्रकाश ने प्रमाण पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें