20 नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थाओं का हुआ उद्घाटन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में 20 नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर,

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:13 PM

जहानाबाद

. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में 20 नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर, पटना में नव निर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के उद्घाटन के साथ-साथ वीसी के माध्यम से जिले के 20 नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 20 नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थान, जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हो गए हैं. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयास के तहत इन भवनों का निर्माण कराया गया था. उसी कड़ी में मंत्री ने कहा कि उद्घाटन के बाद जनता को समर्पित 20 नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थान जिलेवासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह स्वास्थ्य संस्थान लगभग जिले के सभी प्रखंडों में अवस्थित हैं. इन भवनों के बन जाने से जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के भी मरीज भी आसानी से इनका लाभ प्राप्त कर सकेंगे. वीसी से स्वास्थ्य विभाग के नंबर निर्मित इन भवनों के उद्घाटन के दौरान डीएम अलंकृता पांडेय इस पूरे कार्यक्रम से जुड़ी हुई थी. उन्होंने जिलेवासियों को इस अवसर पर बधाई दी है. स्थानीय विधायक तथा मखदुमपुर विधायक ने भी जिलेवासियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दीं. इस मौके पर जिले के सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद अपनी स्वास्थ्य की टीम के साथ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे.

वहीं सदर विधायक ने सदर अस्पताल स्थित 42 बेड के पीआइसीयू अस्पताल का फीता काट कर सुविधाओं को आमजनों के लिए समर्पित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और सुविधा के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे. सदर अस्पताल का यह पीकू वार्ड ढाई करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है. हालांकि उद्घाटन के पहले से ही इस भवन में सदर अस्पताल की इमरजेंसी का संचालन किया जा रहा है. सदर अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग को निर्माण के लिए गिरा दिया गया है जिसके बाद से सदर अस्पताल की इमरजेंसी पीकू वार्ड में ही संचालित हो रही है. इस पीकू वार्ड में छह बेड का एक अलग पीकू बनाया गया है. इस मौके पर सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ अजय कुमार, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार मौजूद थे. वहीं मखदुमपुर प्रखंड के रेफरल अस्पताल मखदुमपुर को नये भवन का सौगात मिला है. शुक्रवार को स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने फीता काटकर नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया. पूर्व से अस्पताल का भवन बेहद जर्जर था जो कभी ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा था. बताते चलें के लगभग 7 करोड़ की लागत से 30 बेड का तीन मंजिला अस्पताल बनकर तैयार था़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version