वाणावर में 20 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बुधवार को वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में अनंत पूजा मेला के अंतिम दिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जला

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:05 PM

मखदुमपुर.

बुधवार को वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में अनंत पूजा मेला के अंतिम दिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. पहाड़ी इलाका में चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पहाड़ी इलाका के गऊघाट, हथियाबोर, पाताल गंगा, मंदिर मार्ग, मंदिर परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल के जवान की तैनात किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर जिले के कई पुलिस अधिकारी पहाड़ी इलाका का जायजा लिया. इस बाबत मंदिर के महंथ अभिमन्यु नाथ भारती ने बताया कि अंनत पूजा मेला के अंतिम दिन 20 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. वहीं बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर के मुख्य द्वार पर अर्घा सिस्टम लगा दिया गया है जिससे मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ का दर्शन नहीं हो पाता है. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को मुख्य द्वार पर ही अर्घा में जलाभिषेक करना पड़ता है. बताते चलें कि पिछले तीन दिनों से वाणावर पहाड़ में अंनत पूजा मेला चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version