आसमान छू रहा है टमाटर का दाम

जहानाबाद (सदर) : कमरतोड़ महंगाई का असर अब सभी जगहों पर दिखने लगा है. बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की थाली से धीरे-धीरे सब्जी गायब होने लगा है. खास कर बाजार से टमाटर लगभग आउट हो गया है. वहीं कुछ जगहों पर अगर टमाटर मिल भी रहा है, तो लोगों को टमाटर खरीदने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

जहानाबाद (सदर) : कमरतोड़ महंगाई का असर अब सभी जगहों पर दिखने लगा है. बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की थाली से धीरे-धीरे सब्जी गायब होने लगा है. खास कर बाजार से टमाटर लगभग आउट हो गया है. वहीं कुछ जगहों पर अगर टमाटर मिल भी रहा है, तो लोगों को टमाटर खरीदने में पसीना छूट रहा है.

टमाटर के दाम में एकाएक हुई वृद्धि से लोगों को अब टमाटर का स्वाद लेने के लिए मसोस कर रह जाना पड़ रहा है. वहीं बाजारों में इन दिनों हरी सब्जी के दामों में वृद्धि हो गयी है. इसके कारण लोगों की थाल से धीरे-धीरे हरी सब्जी गायब होने लगी है. बाजारों में इन दिनों टमाटर 50-60 रुपया प्रति किलो बिक रहा है.

एकाएक टमाटर के बढ़े दाम के कारण अधिकतर लोग टमाटर की खरीदारी करनी बंद कर दी है. इस कारण सब्जी मंडी में टमाटर कम मात्र में ही दिखायी पड़ने लगी है. टमाटर खाने के शौकीन लोग टमाटर के दाम बढ़ने के बाद से किलो के बजाय अब 250 ग्राम की खरीदारी करके ही काम चला रहे हैं.

वहीं बाजारों में इन दिनों परवल 16 रुपया प्रति किलो, बोरा 16 रुपया प्रति किलो, भिंडी 16 रुपया प्रति किलो, बैगन 16 रुपया प्रति किलो, नेनुआ 14 रुपया प्रति किलो, कटहल 12 रुपया प्रति किलो, फूलगोभी 25 रुपया पीस, करैला 12 रुपया प्रति किलो तथा खीरा 20 रुपया प्रति किलो में बिक रहा है. टमाटर एवं हरी सब्जी के दामों में हुई एकाएक वृद्धि की वजह से अब लोगों को सब्जी की खरीदारी करने में पसीना छूट रही है.

Next Article

Exit mobile version