तीन घंटे तक ठप रखा ओपीडी
जहानाबाद (नगर) : सड़क दुर्घटना में घायल पंचमहला निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र चंदन की मौत पर परिजनों और असामाजिक तत्वों ने चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही चिकित्सक कक्ष तथा ड्रेसिंग रूम एवं अन्य कमरों में तोड़फोड़ तो किया ही था चिकित्सक कक्ष में रखे रजिस्टर एवं अन्य कागजातों को फाड़ने के […]
जहानाबाद (नगर) : सड़क दुर्घटना में घायल पंचमहला निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र चंदन की मौत पर परिजनों और असामाजिक तत्वों ने चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही चिकित्सक कक्ष तथा ड्रेसिंग रूम एवं अन्य कमरों में तोड़फोड़ तो किया ही था चिकित्सक कक्ष में रखे रजिस्टर एवं अन्य कागजातों को फाड़ने के साथ ही कंबल व अन्य सामग्री भी अपने साथ लेते गये थे.
परिजनों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार से चिकित्सक काफी व्यथित थे.
शुक्रवार को चिकित्सकों ने दुर्व्यवहार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए सुरक्षा की मांग को लेकर ओपीडी सेवा ठप कर दिया. चिकित्सक सुरक्षा की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि अक्सर उनके साथ मरीज के परिजनों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है, जबकि वे अपने कर्तव्य पर पूरी तरह से मुस्तैद रहते हैं.
चिकित्सकों द्वारा ओपीडी सेवा ठप करने की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डा. दिलीप कुमार सदर अस्पताल पहुंच चिकित्सकों के साथ बैठक की, लेकिन चिकित्सकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वे अपनी शिकायत डीएम से करने पर अड़े रहे. आखिरकार सिविल सर्जन द्वारा दूरभाष पर डीएम से बात की गयी.
दूरभाष पर ही डीएम द्वारा आश्वासन मिलने के बाद सीएस ने एक बार फिर चिकित्सकों के साथ बैठक की तथा उन्हें डीएम द्वारा दिये गये आश्वासन की जानकारी दी. सिविल सर्जन द्वारा चिकित्सकों को अपने काम पर लौटने का अनुरोध किये जाने के बाद चिकित्सक काम पर लौटने को राजी हुए.
इसके बाद ओपीडी सेवा शुरू हुआ. इस बीच करीब तीन घंटा ओपीडी सेवा ठप रहा. ओपीडी सेवा बंद रहने से जिले के दूर-दराज के ग्रामीण इलाके से सैकड़ों की संख्या में आये मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इसमें कई मरीज तो अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके थे, लेकिन उनका इलाज करने के लिए कोई चिकित्सक ही उपलब्ध नहीं था.