जलजमाव से त्रस्त हो रहे लोग

* मोहल्ले में नहीं है जल निकासी की व्यवस्थाजहानाबाद (ग्रामीण) : नगर पर्षद के वार्ड न. पांच एवं छह के अधिकतर मोहल्ले की स्थिति नारकीय बनी हुई है. उक्त वार्डो से जल निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों के आगे ही गिर रहा है गंदा पानी. वार्ड न.पांच में अदलूचक, दौलतपुर, राजाबाजार, ऊंटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

* मोहल्ले में नहीं है जल निकासी की व्यवस्था
जहानाबाद (ग्रामीण) : नगर पर्षद के वार्ड न. पांच एवं छह के अधिकतर मोहल्ले की स्थिति नारकीय बनी हुई है. उक्त वार्डो से जल निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों के आगे ही गिर रहा है गंदा पानी. वार्ड न.पांच में अदलूचक, दौलतपुर, राजाबाजार, ऊंटा एवं एसएन कॉलेज जानेवाली सड़क मुख्य रुप से शामिल है.

अदलूचक मोहल्ले में सभी नालियां बंद पड़ी है. नतीजतन घरों से निकलनेवाले गंदे पानी ओवर फ्लो होकर वापस घर में ही घुस रहा है, जिसके कारण नाले का कीचड़ भी गलियों में पसर जाता है और मोहल्ले की हालत नारकीय बन जाती है. राजा बाजार रेलवे पुल के नीचे हमेशा पानी जमा रहता है, जिससे लोगों को आने -जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दौलतपुर मोहल्ला भी जलजमाव का पर्याय बन चुका है, जहां साल के 365 दिन पानी लगा रहता है.

मोहल्ले से जल निकासी नहीं होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. वार्ड न. पांच के वार्ड पार्षद मनोज कुमार बताते हैं कि करवला एवं कब्रिस्तान के नजदीक भी गंदगियों का अंबार लगा है. वार्डो में जलजमाव के कारण बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे कई तरह के संक्रामक बीमारियां फैलने का डर लोगों में व्याप्त है. मोहल्लेवासियों को कहना है कि नगर निकाय के सफाईकर्मी यदा-कदा ही मोहल्लों में नजर आते हैं. नतीजतन पूरे वार्ड में गंदगी का भी अंबार लगा है.

Next Article

Exit mobile version