दो सौ कन्याओं को मिले 10 लाख

जहानाबाद : सरकार का उपहार, जिससे लाभार्थियों में बहार! जी हां! बात हो रही है सरकार द्वारा चलाये जा रहे कन्या विवाह योजना की. सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करनेवाले लोगों के कन्याओं को विवाहोपरांत उपहार की राशि स्वरूप पांच हजार रुपये देने का प्रावधान है. इसके तहत प्रखंड मुख्यालय के करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 2:13 PM

जहानाबाद : सरकार का उपहार, जिससे लाभार्थियों में बहार! जी हां! बात हो रही है सरकार द्वारा चलाये जा रहे कन्या विवाह योजना की. सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करनेवाले लोगों के कन्याओं को विवाहोपरांत उपहार की राशि स्वरूप पांच हजार रुपये देने का प्रावधान है. इसके तहत प्रखंड मुख्यालय के करीब दो सौ लाभार्थियों को उपहार स्वरूप 10 लाख रुपये दिये गये.

वस्तुत: सरकार की इस योजना का मकसद समाज के इस निचले पायदान पर खड़े लोगों को प्रोत्साहित करना है, जो कि खुद को इस व्यवस्था में दबा कुचला महसूस करते हैं या कुछ यूं कहें तो ये सरकार की ओर से उस विवाहित कन्याओं के लिए एक उपहार है, जिसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करता है. दरअसल इस योजना के मद्देनजर आजकल लोगों में लाभ प्राप्त करने हेतु जिज्ञासा बढ़ी है और सामाजिक स्तर पर एक खुशी भी की शादी के बाद सरकार की ओर से उपहार प्राप्त हुआ.

कन्या विवाह योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अभिराम शर्मा ने किया. इस दौरान लाभार्थियों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और कन्या विवाह योजना उसकी एक बानगी है. इस दौरान जहानाबाद प्रखंड के मांदिल, मुठेर, सेवनन, नौरू, अमैन और लरसा पंचायत के लाभार्थियों को उपहार स्वरूप चेक प्रदान किया गया. मौके पर चेक लेनेवाले लाभार्थियों ने भी सरकार की जम कर सराहना की. कुछ एक लाभार्थियों ने सरकार से यह भी गुजारिश की कि कन्या विवाह योजना के उपहार राशि में थोड़ी बढ़ोतरी की जाय. इस दौरान जहानाबाद प्रखंड के बीडीओ चंद्र भूषण गुप्ता, सीओ नवीन कुमार, प्रखंड प्रमुख सुमंती देवी, मुखिया सावित्री देवी, संजय कुमार सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version