अपनी राइफल पुलिस केंद्र में जमा कर दें : संघ

जहानाबाद (नगर) : गृहरक्षकों का सामूहिक अवकाश चौथे दिन भी जारी रहा. पांच सूत्री मांगों को लेकर आठ दिसंबर से सामूहिक अवकाश पर रहे गृहरक्षकों की मांग अब तक सरकार द्वारा नहीं माने जाने से क्षुब्ध गृहरक्षकों ने निर्णय लिया कि सामूहिक अवकाश पर रहते हुए शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया जायेगा. बिहार रक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:23 PM
जहानाबाद (नगर) : गृहरक्षकों का सामूहिक अवकाश चौथे दिन भी जारी रहा. पांच सूत्री मांगों को लेकर आठ दिसंबर से सामूहिक अवकाश पर रहे गृहरक्षकों की मांग अब तक सरकार द्वारा नहीं माने जाने से क्षुब्ध गृहरक्षकों ने निर्णय लिया कि सामूहिक अवकाश पर रहते हुए शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया जायेगा.
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ कार्यालय प्रांगण में सामूहिक अवकाश पर रहे गृहरक्षक धरना पर बैठे रहे. धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मिथलेश्वर सिंह ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे संघ कार्यालय से काको मोड़ तथा काको मोड़ से कारगिल चौक तक प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जो गृहरक्षक राइफल ड्यूटी कर रहे हैं वे शुक्रवार को संघ कार्यालय में एकत्रित होकर अपना राइफल पुलिस केंद्र में जमा कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लेंगे.
साथ ही 15 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में पहुंच प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पर अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन करेंगे. गृहरक्षक होमगार्ड एक्ट में संशोधन कर समान काम के लिए समान सुविधा देने, आयु सीमा बढ़ा कर 60 वर्ष करने, सेवानिवृत्ति के बाद जीवनयापन भत्ता देने, दैनिक भत्ता 500 रुपये करने तथा गृह रक्षा वाहिनी विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय रिक्त पदों पर उम्र सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता समाप्त कर शत-प्रतिशत गृहरक्षकों से भरने की मांग को लेकर आठ दिसंबर से सामूहिक अवकाश पर हैं.

Next Article

Exit mobile version