युवक की घटनास्थल पर मौत

जहानाबाद (सदर) : रविवार को वह बाइक पर सवार होकर जहानाबाद स्थित अपनी ससुराल आ रहा था. रास्ते में कड़ौना थाना क्षेत्र के मुठेर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक मारुति कार(बीआर 1 एच-9899) से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना इतना जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही बाइक सवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 12:12 PM
जहानाबाद (सदर) : रविवार को वह बाइक पर सवार होकर जहानाबाद स्थित अपनी ससुराल आ रहा था. रास्ते में कड़ौना थाना क्षेत्र के मुठेर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक मारुति कार(बीआर 1 एच-9899) से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना इतना जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी.
मृतक हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुरगांव निवासी रामबाबू प्रसाद का पुत्र तपेश्वर सिंह उर्फ रवि कुमार(35वर्ष) है. मृतक पटना स्थित शाही अस्पताल में कंपाउंडर के रूप में काम करता था तथा तथा परसा थाना क्षेत्र के यादव चक गांव में रहा करता था. घटना के उपरांत कडौना ओपी की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आया.
जहां घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों की चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. अस्पताल पहुंचे परिजनों की माने तो युवक काफी हंसमुख एवं मिलनसार था, जिसके कारण वह गांव के हर किसी का प्रिय था. घटना की सूचना जैसे-जैसे लोगों को मिलती गयी वे अस्पताल पहुंचते गये. अस्पताल में सैकड़ों की भीड़ लगी रही. हर किसी की आंखें परिजनों के चीत्कार से नम था. इधर कड़ौना ओपी की पुलिस ने घटना में शामिल मारुति कार को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version