ओपी पर ग्रामीणों का हमला, की तोड़फोड़
जहानाबाद : कल्पा ओपी प्रभारी पर छात्र से अभद्र व्यवहार तथा ईल हरकत करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को थाने का घेराव किया. भाकपा माले के नेतृत्व में घेराव कर रहे ग्रामीण ओपी प्रभारी की हरकतों की जानकारी मिलते ही आक्रोशित हो गये और ओपी पर धावा बोल जम कर तोड़फोड़ की […]
जहानाबाद : कल्पा ओपी प्रभारी पर छात्र से अभद्र व्यवहार तथा ईल हरकत करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को थाने का घेराव किया. भाकपा माले के नेतृत्व में घेराव कर रहे ग्रामीण ओपी प्रभारी की हरकतों की जानकारी मिलते ही आक्रोशित हो गये और ओपी पर धावा बोल जम कर तोड़फोड़ की गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयराम शर्मा ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा – बुझा कर शांत कराया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण घटना की जांच कर दोषी ओपी प्रभारी पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने, उसे गिरफ्तार कर बरखास्त करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों द्वारा जहानाबाद- किनारी मार्ग को भी घंटों जाम किया गया. मालूम हो कि वर्षो से कल्पा ओपी मध्य विद्यालय परिसर में संचालित है. बीते दिन एक छात्र सहित 17 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर ओपी प्रभारी पर अभद्र व्यवहार करने तथा छात्राओं के साथ ईल हरकत करने का आरोप लगाया था. लेकिन, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होते देख अभिभावकों का धैर्य जवाब दे गया. सोमवार को स्कूल खुलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये तथा ओपी पर धावा बोल दिया.
इस दौरान जम कर तोड़फोड़ की गयी. ग्रामीणों के गुस्से को देख कर पुलिस बल मूकदर्शक बने रहे तथा इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियो को दी. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा मामले की जांच कराने की बात कही.
पुलिस पदाधिकारियों द्वारा तत्काल ओपी को स्कूल परिसर से हटा कर उसे नवनिर्मित भवन में स्थानातरित कराया गया. इधर, इस संबंध में ओपी प्रभारी इंद्रजीत पासवान ने बताया कि उक्त विद्यालय में पढ़ाई बिल्कुल ही नहीं होती है. शिक्षक पूरे दिन बैठ गप हांकते रहते हैं. इस संबंध में उनके द्वारा दो बार जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया था. इसी बात से शिक्षक नाराज थे तथा शिक्षकों के बहकावे में आकर ही छात्राओं द्वारा इस तरह का आरोप लगाया गया है.