छह बेडों का बनेगा अस्पताल
मखदुमपुर/जहानाबाद (नगर) : इक्किल स्थित खेल मैदान में राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच के समापन पर विजेता टीम के बीच शील्ड का वितरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने इक्किल गांव में छह बेडों का अस्पताल बनाने, इक्किल से सेवती के बीच सड़क का निर्माण कराने, उच्चस्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराने, इक्किल हाइ स्कूल […]
मखदुमपुर/जहानाबाद (नगर) : इक्किल स्थित खेल मैदान में राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच के समापन पर विजेता टीम के बीच शील्ड का वितरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कीं.
मुख्यमंत्री ने इक्किल गांव में छह बेडों का अस्पताल बनाने, इक्किल से सेवती के बीच सड़क का निर्माण कराने, उच्चस्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराने, इक्किल हाइ स्कूल में कॉन्फ्रेंस हॉल व कॉमन रूम का निर्माण कराने तथा पाई विगहा- घेजन के बीच दरधा नदी पर पुल का निर्माण कराने समेत कई और घोषणाएं कीं.
मुख्यमंत्री ने गत दिनों सागरपुर में आयोजित सभा के दौरान नागाबांध निर्माण का कार्य आरंभ करने का आदेश देने के बाद भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने पर पदाधिकारियों को जम कर फटकार लगाते हुए कहा कि वे विकास में बाधक न बनें. महिला उत्थान पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षक नियोजन में 35 प्रतिशत का आरक्षण मिल रहा है.
महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा नि:शुल्क कर दी गयी है. सीएम ने कहा कि शकुराबाद अस्पताल का नामकरण रामाश्रय बाबू के नाम पर होगा. अगर नये प्रखंड बनाने की बात हुई, तो सबसे पहले शकुराबाद का नाम आयेगा. मखदुमपुर को अनुमंडल का दर्जा देने की इच्छा जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में उद्योग लगाया जायेगा ताकि युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके.
केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि काले धन की वापसी करनेवाले की घोषणाएं फिसड्डी साबित हुई हैं. देश के हर एक आदमी के खाते में 15 लाख रुपया देने की बात करनेवाले आज कालेधन पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि सूबे को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं दिया जा रहा है. साथ ही बजट में भी कटौती की जा रही है. विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो प्रदेश के कोने-कोने में विकास की गंगा बहती. उन्होंने कहा कि खेल की भावना को जीवन में उतारने से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. खेल से संगठन क्षमता का विकास होता है तथा आपसी प्रेम व भाईचारे का निर्माण होता है.
इस मौके पर ब्लैक टाइगर क्लब, रांची तथा मोभमेंट क्लब, पटना के बीच खेले गये फुटबॉल के फाइनल मैच में पटना की टीम 2-0 से विजेता रही. मुख्यमंत्री द्वारा विजेता टीम को शील्ड तथा उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व सीएम द्वारा इक्किल गांव स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर विधायक अभिराम शर्मा, जिप अध्यक्षा संगीता देवी, पम्पी शर्मा, चुन्नु शर्मा, अवधेश शर्मा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम शर्मा ने की, जबकि संचालन प्रो कृष्ण मोहन शर्मा द्वारा किया गया.