20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने जाम की सड़क

* इंटर में नामांकन नहीं होने से बढ़ी नाराजगी जहानाबाद (नगर) : विगत कई दिनों से इंटर विज्ञान में नामांकन कराने एसएन सिन्हा महाविद्यालय आ रहे छात्रों ने नामांकन नहीं होने पर सड़क जाम कर दी. स्थानीय काको मोड़ के समीप सड़क जाम कर रहे छात्रों का कहना था कि वे पिछले कई दिनों से […]

* इंटर में नामांकन नहीं होने से बढ़ी नाराजगी

जहानाबाद (नगर) : विगत कई दिनों से इंटर विज्ञान में नामांकन कराने एसएन सिन्हा महाविद्यालय रहे छात्रों ने नामांकन नहीं होने पर सड़क जाम कर दी. स्थानीय काको मोड़ के समीप सड़क जाम कर रहे छात्रों का कहना था कि वे पिछले कई दिनों से नामांकन के लिए महाविद्यालय रहे हैं. महाविद्यालय के कर्मियों द्वारा उन्हें बारबार आश्वस्त किया जा रहा था कि कल नामांकन होगा. शुक्रवार को नामांकन के लिए जब महाविद्यालय पहुंचे तो स्पष्ट रूप से बताया गया कि महाविद्यालय में इंटर विज्ञान के लिए उपलब्ध सीट भर जाने के कारण उनका नामांकन नहीं हो सकता है.

छात्रों का यह भी कहना था कि वे कई दिनों पूर्व ही महाविद्यालय के नामांकन फॉर्म खरीद कर महाविद्यालय का चक्कर लगा रहे थे. छात्रों का यह भी कहना था कि आखिर वे नामांकन के लिए कहां जाएं. सभी महाविद्यालयों में इंटर विज्ञान का सीट भर जाने के कारण उनका नामांकन नहीं हो रहा है. छात्रों द्वारा सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने मौके पर छात्रों को समझाबुझा कर सड़क से हटाया तथा उन्हें महाविद्यालय वापस ले गये.

महाविद्यालय में पहुंचे छात्रों ने हंगामा मचाना आरंभ कर दिया. हालांकि महाविद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में पिछले 15 दिनों से नामांकन का कार्य चल रहा है. इंटर विज्ञान के लिए उपलब्ध 512 सीटों पर छात्रों का नामांकन हो चुका है.

ऐसे में विज्ञान संकाय में छात्रों का नामांकन लेना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि अगर इंटर काउंसिल द्वारा निर्धारित सीटों की संख्या बढ़ाया जायेगा तभी नामांकन संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि कला एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन जारी है. छात्र चाहें तो इस संकाय में नामांकन करा सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इंटर विज्ञान में नामांकन के लिए जिन छात्रों ने फॉर्म खरीदा था उनका फॉर्म वापस कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें