शहर में 20 घंटे गुल रही बिजली
जहानाबाद (सदर) : पटना–गया मुख्य पथ पर शहर के अस्पताल गेट के समीप देर रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने 33 हजार वोल्ट के बिजली के तार में धक्का मार दिया. धक्का इतना जबरदस्त था कि बिजली के पोल दो टुकड़ों में विभक्त हो गया तथा सात आठ पोलों का बिजली तार टूट गया.यह महज संयोग रहा […]
जहानाबाद (सदर) : पटना–गया मुख्य पथ पर शहर के अस्पताल गेट के समीप देर रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने 33 हजार वोल्ट के बिजली के तार में धक्का मार दिया. धक्का इतना जबरदस्त था कि बिजली के पोल दो टुकड़ों में विभक्त हो गया तथा सात आठ पोलों का बिजली तार टूट गया.
यह महज संयोग रहा कि यह घटना रात्रि में हुई. अगर दिन में उक्त हादसा होता तो एक बड़े हादसे का गवाह बन जाता. हालांकि पोल में धक्का मारने के बाद रात्रि में ही ट्रक भाग गया. पोल में धक्का लगने के बाद शहर में बिजली आपूर्ति 20 घंटे से अधिक समय तक बाधित हो गयी. बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण शहर वासियों को रविवार को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से लोग पानी के लिए परेशान रहे. रविवार को छुट्टी का दिन रहने के कारण लोग अपने घरों में ही रहना पसंद करते हैं लेकिन बिजली–पानी नहीं रहने की वजह से लोगों को रविवार के छुट्टी का दिन रहने के बावजूद काफी सताया.
इस बाबत पूछे जाने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पीकेपी सिंह ने बताया कि अस्पताल गेट के समीप बिजली के पोल में ट्रक द्वारा धक्का मारे जाने की वजह से बाजार में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. टूटे पोल को हटा कर नया पोल लगा दिया गया है तथा टूटे हुए तार का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. देर शाम तक बाजार में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.