छात्रों ने जाम किया एनएच 83
छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक राशि के लिए आये दिन कहीं-न-कहीं हंगामा, रोड जाम या प्रदर्शन की घटनाएं होती हैं. फिर भी न स्कूल प्रबंधन और न ही शिक्षा विभाग सबक ले रहा है. जाम के कारण घंटों रोड जाम किया जाता है, जिससे कई लोगों का आवश्यक कार्य छूट जाता है, तो कई लोगों का […]
छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक राशि के लिए आये दिन कहीं-न-कहीं हंगामा, रोड जाम या प्रदर्शन की घटनाएं होती हैं. फिर भी न स्कूल प्रबंधन और न ही शिक्षा विभाग सबक ले रहा है.
जाम के कारण घंटों रोड जाम किया जाता है, जिससे कई लोगों का आवश्यक कार्य छूट जाता है, तो कई लोगों का हजारों का व्यवसाय बाधित होता है. फिर भी विभाग कोई ठोस पहल नहीं कर रहा.
जहानाबाद : शहर के स्कूली बच्चों का आंदोलनकारी स्वरूप तब देखने को मिला, जब छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि के वितरण में हो रही देरी हुई. आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा के छात्रों ने एनएच 83 को जाम कर दिया.
सोमवार को विद्यालय के बच्चों में छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि का वितरण होना था. लेकिन हेडमास्टर के बीआरसी में चले जाने की वजह से राशि नहीं बंट सकी. इससे नाराज छात्र हंगामा करने लगे. विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर जल्द-से-जल्द छात्रवृत्ति और पोशाक राशि बांटने की मांग करने लगे. जाम की सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी शौकत जहां मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्हें आवश्यक कार्य से बीआरसी कार्यालय जाना पड़ा. इसका विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर एक नोटिस भी चिपका दिया गया था. उसमें कहा गया था कि प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में पोशाक राशि और छात्रवृत्ति का दूसरे दिन वितरण किया जायेगा.