जहानाबाद : कल्पा ओपी क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने रिश्ते को तार-तार करते हुए अपनी छह साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्मी रिश्ते में फूफा लगता है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बच्ची के फूफा ने सोमवार की शाम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इस बाबत पुलिस को सूचना दी गयी. उसके बाद जहानाबाद सदर अस्पताल में चार डॉक्टरों की टीम ने पीड़िता की मेडिकल जांच की, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि की गयी. इस मामले में महिला थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. दुष्कर्मी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.