नये कुष्ठ रोगियों को खोजने पर मिलेगा इनाम

कुष्ठ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जहानाबाद (नगर) : जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कुष्ठ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कु मार सिन्हा की देखरेख में अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में चिकित्सकों को कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:34 AM
कुष्ठ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जहानाबाद (नगर) : जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कुष्ठ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कु मार सिन्हा की देखरेख में अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में चिकित्सकों को कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण शिविर में डीएफआइडी के प्रमंडलीय को-ऑर्डिनेटर सुधाकर नेबताया कि नये रोगियों को खोजने परआशा कार्यकर्ताओं को 250 रुपये प्रति केस के अनुसार से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. जबकि, कुष्ठ मरीजों को दवा का पूरा कोर्स देने के बाद क्रमश: पीबी में 400 रुपये व एमबी में 600 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
उन्होंने कुष्ठ रोग से होनेवाली अन्य बीमारियों को रोकने के उपाय बताये. उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि ग्रेड एक एवं दो के कुष्ठ रोगियों को कल्याण विभाग से 1500 रुपये मासिक पेंशन भी देने का प्रावधान है.
प्रशिक्षण शिविर में कुष्ठ रोगियों के पहचान एवं रोग के इलाज के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 12, 13, 15 एवं 17 जनवरी को जिले के सभी सुपरवाइजरों एवं ए ग्रेड नर्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर में दर्जनों चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version