जन-जन के नेता थे कपरूरी ठाकुर : प्रमोद चंद्रवंशी
जहानाबाद : भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को अतिपिछड़ा मंच की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष राम सहाय कुमार ने की. बैठक में 15 जनवरी को स्वामी सहजानंद संग्रहालय में आयोजित कपरूरी जयंती समारोह पर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित भाजपा अतिपिछड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने […]
जहानाबाद : भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को अतिपिछड़ा मंच की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष राम सहाय कुमार ने की. बैठक में 15 जनवरी को स्वामी सहजानंद संग्रहालय में आयोजित कपरूरी जयंती समारोह पर चर्चा की गयी.
बैठक में उपस्थित भाजपा अतिपिछड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को कपरूरी ठाकुर की जयंती को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कपरूरी ठाकुर जन-जन के नेता थे. उन्होंने जयंती को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक के उपरांत कई गांवों का दौरा किया तथा लोगों से समारोह को सफल बनाने की अपील की. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव भी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे.
आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शशिरंजन, रवि चंद्रवंशी, अजय गुप्ता, अमरेंद्र कुमार, अनिल ठाकुर, मनोज अग्रवाल, कृष्णाकांत सत्येंद्र विश्वकर्मा, सरयू प्रसाद, सुमित्र देवी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.