दो बसों की टक्कर में चार घायल
मोदनगंज : जहानाबाद-एकंगर मुख्य पथ पर घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज बाजार में दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का इलाज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंधुगंज में कराया गया. बीआर 25 ए 1795 नंबर की हर्षवर्धन नामक बस जहानाबाद से सवारी लेकर एकंगरसराय जा रही […]
मोदनगंज : जहानाबाद-एकंगर मुख्य पथ पर घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज बाजार में दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का इलाज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंधुगंज में कराया गया. बीआर 25 ए 1795 नंबर की हर्षवर्धन नामक बस जहानाबाद से सवारी
लेकर एकंगरसराय जा रही थी कि रास्ते में बंधुगंज बाजार स्थित
पेट्रोल पंप के समीप बीआर 25-8094 नंबर की बस से आमने-सामनेकी टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद हर्षवर्धन बस के चालक बस में ही फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने गेट तोड़ कर बाहर निकाला.