जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को काको मोड़ के समीप से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में स्पिरिट लदे पिकअप को पकड़ा है, जो झारखंड के बरही से उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी. पिकअप के साथ पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का देवरिया थाना अंतर्गत चैनपुरा गांव का रहने वाला अजीत कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस पकड़कर पूछताछ करने में जुटी है. थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जहानाबाद के रास्ते एक पिकअप पर लदा शराब की खेप गुजरने वाला है. सूचना के आलोक में काको मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी और पिकअप के साथ भारी मात्रा में स्पिरिट जब्त किया है. जब्त स्पिरिट सात बड़े गैलन में बताया जाता है जिसकी मात्रा 280 लीटर है. शराब तस्करी में शामिल रहने वाले गिरोह के सदस्य पहचान छुपाने एवं पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए पिकअप के डाले के अगले हिस्से में तहखाना बना रखा था, जिसमें वह स्पिरिट के सभी गैलन छुपा रखे थे. हालांकि पुलिस को इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि उसमें स्पिरिट है. पुलिस ने पहले जब ड्राइवर से पूछताछ की तो वह किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान गाड़ी में नहीं रहने की बात बताते हुए आना-कानी किया, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ किया तो ड्राइवर ने सारे राज उगल दिये. झारखंड के बरही से लोड हुई थी स्पीरिट, मुजफ्फरपुर में होनी थी डिलीवरी : बताया जाता है कि झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही से स्पिरिट की खेप पिकअप वाहन पर लोड किया गया था जो मुजफ्फरपुर में डिलीवरी होना था. इसी क्रम में उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उत्पाद पुलिस के स्पेशल सेल ने इसकी सूचना जहानाबाद पुलिस को दी और रात में ही चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में स्पीरिट ले जा रहे पिकअप को पकड़ा गया. जानकार बताते हैं कि स्पीरिट तस्करी में शराब तस्कर गिरोह का हाथ है, जो स्पीरिट के माध्यम से नकली विदेशी शराब बनाते हैं और माफिया गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर ऊंची दाम पर डिमांड के अनुसार बाजार में सप्लाई करते हैं. गिरफ्तार चालक ने शराब माफिया का भी नाम बताया है. फिलहाल पुलिस मिले जानकारी के आधार पर पिकअप मालिक की पहचान करने में जुटी है. पिकअप में बने तहखाना को देखने से यह पता चलता है कि शराब तस्करी के धंधे में पिकअप मालिक का भी हाथ है तभी तो पिकअप में तहखाना बनाकर स्पिरिट की तस्करी का गोरख- धंधा चल रहा था. फिलहाल मिले जानकारी के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर शराब तस्कर एवं स्पीरिट के धंधे में जुटे गिरोह के सदस्यों की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है