दीवार से दब कर मजदूर की मौत, एक जख्मी

जहानाबाद : शहर के अस्पताल मोड़ के समीप चूना गली के समीप एक पिकअप वैन पुराने दीवार से जा टकरायी, जिससे दीवार गिर गया और पिकअप वैन से चूना उतार रहे दो मजदूर दीवार के मलबे में निरंजन राउत उर्फ मुन्ना और चुन्नु राम दब गये. आसपास के लोगों के सहयोग से दीवार का मलबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:56 AM
जहानाबाद : शहर के अस्पताल मोड़ के समीप चूना गली के समीप एक पिकअप वैन पुराने दीवार से जा टकरायी, जिससे दीवार गिर गया और पिकअप वैन से चूना उतार रहे दो मजदूर दीवार के मलबे में निरंजन राउत उर्फ मुन्ना और चुन्नु राम दब गये. आसपास के लोगों के सहयोग से दीवार का मलबा हटाया गया.
मगर तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना में निरंजन राउत की मौत हो गयी, जबकि चुन्नु राम गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों नगर थाने के बड़ी संगत के निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल लाया.
जहां डॉक्टरों ने निरंजन राउत उर्फ मुन्ना को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना रिक्शा चलाने का काम करता था. कभी-कभार गाड़ी से समान उतारने का भी काम कर लिया करता था. परिजनों ने कहा कि वैन से जिस व्यक्ति का सामान उतारा जा रहा था, वह सक्रियता बरतता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.