62 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
रतनी : परिवार कल्याण पखवार के तहत प्रखंड क्षेत्र में 57 महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया. उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. के के सिंह ने बताया कि परिवार कल्याण पखवारा में 57 महिलाओं का बंध्याकरण तथा चार पुरूषों की नसबंदी करने के साथ ही 255 महिलाओं को कॉपर टी लगाया […]
रतनी : परिवार कल्याण पखवार के तहत प्रखंड क्षेत्र में 57 महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया. उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. के के सिंह ने बताया कि परिवार कल्याण पखवारा में 57 महिलाओं का बंध्याकरण तथा चार पुरूषों की नसबंदी करने के साथ ही 255 महिलाओं को कॉपर टी लगाया गया है.
225 महिलाओं को माला एन तथा दो हजार पुरूषों के बीच कंडोम का वितरण किया गया. वहीं, घोसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घोसी में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी की देखरेख में पांच महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया. डॉ धनेश कुमार ने सभी महिलाओं को जांचोंपरांत बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के उपरांत सभी महिलाओं को छह–छह सौ रुपये नकद दिये गये.