अरवल.
डीएम कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में 31 परिवादियों के फरियाद को सुना गया. परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, अतिक्रमण, बंटवारा, मापी, मजदूरी, राशन कार्ड, लाईसेंस, पेयजल, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे. फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम सुखी बिगहा निवासी हरिहर सिंह द्वारा बताया गया कि अत्यन्त गरीब परिवार से हूं तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है. मेरी पत्नी की राशन कार्ड में नाम जोड़वाने की कृपा की जाये. इस संबंध में डीएम द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया. अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम चिरैयाटाड़ टोला नोनिया बिगहा निवासी कलंदर सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे चूड़ा मिल के ऊपर से 11 हजार वोल्ट के तार गुजरा है, जिससे खतरा होने की संभावना बनी रहती है. बिजली की तार हटवाने की कृपा प्रदान की जाए. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निष्पादन के लिए निदेशित किया गया. करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम गिलारमन गंज के ग्रामिणों द्वारा बताया गया कि परियारी पंचायत के वार्ड नं 11 में सरकारी योजना के तहत पक्की गली नाली का निर्माण किया गया था. गांव के ही भरत यादव द्वारा नाली को भरकर अतिक्रमित कर लिया गया है. अतिक्रमण हटवाने की कृपा की जाए. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निदेशित किया गया. इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबंधित पांच मामलों की सुनवाई हुई जिसमें एक का निष्पादन किया गया एवं 4 मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है