खर्च बेकार, प्यास बुझाने में असफल रही जलमीनार
समस्या : आठ साल बाद भी नहीं हो सकी पानी की सप्लाइ मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज में आठ साल पहले 30 लाख रुपये की लागत से जलमीनार का निर्माण हुआ था. इससे लोगों में काफी उत्साह था. लोगों को विश्वास था कि बहुत जल्द अब पेयजल की समस्या से निजात मिल जायेगी, किसी […]
समस्या : आठ साल बाद भी नहीं हो सकी पानी की सप्लाइ
मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज में आठ साल पहले 30 लाख रुपये की लागत से जलमीनार का निर्माण हुआ था. इससे लोगों में काफी उत्साह था. लोगों को विश्वास था कि बहुत जल्द अब पेयजल की समस्या से निजात मिल जायेगी, किसी को पीने की पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
लोगों के विश्वास को लगातार बल भी मिलता जा रहा था. क्योंकि जलमीनार के निर्माण के साथ-साथ बंधुगंज, बंधुगंज बाजार, दयालपुर गांव में पाइप लाइन भी बिछायी गयी, लेकिन पानी सप्लाइ की उम्मीद में दिन, महीना और साल बीतता गया, पर जलमीनार से लोगों को सुविधा नहीं मिल सका. समय के चक्र के साथ धीरे-धीरे जलमीनार के निर्माण के चार साल बीत गये. लोगों में निराशा बढ़ने लगी थी. इसी दौरान एनएच का निर्माण कार्य शुरू हो गया, जिसमें बिछाये गये पाइप क्षतिग्रस्त हो गये.
इसके बाद किसी ने इस तरफ ध्यान देना भी मुनासिब नहीं समझा. अब तो जलमीनार के निर्माण हुए आठ साल बीत गये, लोगों की उम्मीदें भी अब दम तोड़ चुकीं हैं. हालांकि, कुछ माह पूर्व बंधुगंज में फिर से काम आरंभ भी हुआ, क्षतिग्रस्त पाइप कई जगह बदले भी गये. एक बार फिर लोगों में शुद्ध पेयजल की आस जगी, लेकिन बंधुगंज की तरफ पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया और न ही पानी की
सप्लाइ की जा सकी. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों को शिविर लगा कर कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए. हमलोग कनेक्शन लेने के लिए तैयार हैं.