नाबालिग बच्चों से काम कराने पर अब मिलेगी कड़ी सजा
जहानाबाद : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई सलाहकार की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता डीएम आदित्य कुमार दास ने की. उन्होंने बाल संरक्षण इकाई के तहत नाबालिग बच्चे एवं बच्चियों से कार्य कराने के प्रति चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को […]
जहानाबाद : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई सलाहकार की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता डीएम आदित्य कुमार दास ने की. उन्होंने बाल संरक्षण इकाई के तहत नाबालिग बच्चे एवं बच्चियों से कार्य कराने के प्रति चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी तरह के कार्य में लगाना उनका शोषण करना है और इसके लिए कड़े दंड का प्रावधान है.
डीएम ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से कार्य कराने से बचने की बात कहीं. साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों में जांच करने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि नाबालिग से काम कराते पकड़े जानेवालों को कड़ी सजा मिल सकती है. बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ केके राय, प्रभारी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, सलाहकार परिषद के सदस्य ज्योतिमणि, किशोर न्याय परिषद के सदस्य प्रवीण कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.