* पढ़ाई के समय अपनी आंख, कान और दिमाग तीनों खुला रखें : डीएम
जहानाबाद (नगर) : जब आप पढ़ने बैठे तो अपनी आंख, कान, दिमाग तीनों खुला रखें. न्यूज पेपर अवश्य पढ़ें. उससे दिमाग का परदा खुलेगा. पता चलेगा कि दुनिया में क्या हो रहा है. उक्त बातें जिलाधिकारी मो सोहैल ने स्पेशल टीइटी कोचिंग का उद्घाटन करते हुए कहीं.
अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू बिहार के तत्वावधान में शुरू करायी गयी टीइटी कोचिंग का उद्घाटन करते हुए समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में मौजूद अल्पसंख्यक छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टीइटी मंजिल नहीं है. बल्कि हमें यह सोचना होगा कि हमारा मुकाम क्या है.
विजन के साथ पढ़ें तथा पढ़ने के तरीके को देखना होगा, तभी बेहतर कर पायेंगे. उन्होंने छात्राओं से कहा कि जिंदगी कैसे बितानी है, यह आपको चुनना है, क्योंकि एक औरत तालिम पाती है, तो पूरा खानदान सुधर जाता है. उन्होंने अल्पसंख्यक छात्राओं को पढ़ाई के प्रति उत्साहित करते हुए कहा कि शीघ्र ही अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए गल्र्स छात्रवास बनेगा, हां कोचिंग की भी सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ मिल कर एक बैच शुरू कराया जायेगा. जहां बीपीएस, एसएससी आदि की तैयारी करायी जायेगी. अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को हर स्तर पर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि उनका भविष्य सवर सकें. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंजुमन तरक्की -ए- उर्दू बिहार के सचिव अब्दुल कयूम अंसारी ने कहा कि मुल्क की तरक्की तभी संभव है, जब अकलियत तरक्की करेगा.
अकलियतों को बराबरी का हक मिले, तभी मुल्क तरक्की करेगा. उन्होंने कहा कि अंजुमन तरक्की सूबे के 30 जिलों में स्पेशल टीइटी की कोचिंग आरंभ करायी है लेकिन यहां के बच्चों का उत्साह देख कर लगता है, जैसे सबसे अधिक बच्चे यहां से पास करेंगे. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने कहा कि आगाज अच्छा हो रहा है अंजाम भी अच्छा पायेंगे.
लड़कियां घर से बाहर कदम रखी हैं, तो अंजाम अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि जिसका जीके, मैथ और इंग्लिस मजबूत होगा वह सरकार से नौकरी छीन लेगा. एक महीने की मेहनत से पूरी जिंदगी संवर सकती है. कार्यक्रम को प्रो अकिल अहमद, प्रो सफदर इमाम कादरी, प्रो सइद आलम आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अंजुमन तरक्की – ए – उर्दू के जिला सचिव गुलाम असदक ने किया.