चीन निर्मित वस्तुओं का करें परित्याग : राकेश
जहानाबाद(नगर) : जिला मुख्यालय के गौरक्षणी स्थित संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जहानाबाद एवं अरवल जिलों के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला संघ चालक अजीत जी ने की. बैठक में गत कार्यो की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों जैसे संघ शिक्षा वर्ग, हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव, ग्राम गृह […]
जहानाबाद(नगर) : जिला मुख्यालय के गौरक्षणी स्थित संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जहानाबाद एवं अरवल जिलों के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला संघ चालक अजीत जी ने की. बैठक में गत कार्यो की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों जैसे संघ शिक्षा वर्ग, हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव, ग्राम गृह संपर्क अभियान की तैयारियों पर चर्चा की गयी एवं इसके लिए कार्य विभाजन किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए संघ चालक अजीत जी ने कहा कि प्रत्येक हिंदू को इस राष्ट्र के लिए हिंदू होने के नाते अपनी दिनचर्या से समय निकाल कर राष्ट्र निर्माण के कार्यो में संलग होना होगा. वहीं जिला कार्यवाह कमलेश शर्मा ने संघ शक्ति को संगठित शक्ति के रूप में प्रचालित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
बैठक में जिला प्रचारक राकेश जी द्वारा चीन द्वारा लगातार किये जा रहे दुस्साहस पर चर्चा करते हुए कहा कि उलझे-सुलझे प्रश्नों का है उत्तर केवल एक आओ मिलकर गरजे जग में हिंदू हम सब एक. उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व बनता है कि हम चीन निर्मित वस्तुओं का परित्याग करें.
वही मुकेश जी ने कहा कि चीन निर्मित कुल वस्तुओं का 50 प्रतिशत हम भारत में आयात करते हैं, जिसके पैसे के बल पर चीन हमें आंखें दिखा रहा है. बैठक में पवनेश, सुरेश, चंद्रेश मिश्र, अजय, सतीश कुमार चंचल, कुंदन आदि शामिल थे.