अगलगी में धान के पुंज जल कर राख

जहानाबाद/मोदनगंज : नगर थाने के बरबीघा मुहल्ले में टल्लू राय के खलिहान में आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य की नेवारी के पुंज जल गये. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बिजली का तार टूट कर नेवारी के पुंज पर गिर गयी, जिससे पुंज में आग लग गयी. आग की लपट देख लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:33 AM
जहानाबाद/मोदनगंज : नगर थाने के बरबीघा मुहल्ले में टल्लू राय के खलिहान में आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य की नेवारी के पुंज जल गये. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बिजली का तार टूट कर नेवारी के पुंज पर गिर गयी, जिससे पुंज में आग लग गयी.
आग की लपट देख लोगों ने शोर मचाया तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपट तेज होती चली गयी. आग बुझाने में विफल लोगों ने इसकी सूचना अगिAशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही विभाग के कर्मी दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गये. घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस बीच हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी.
मोदनगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मीरजापुर गांव में बीती रात किसान विनोद महतो के खलिहान में अचानक आग लग गयी, जिसमें खलिहान में रखे नेवारी के पुंज जल कर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरजापुर गांव के किसान विनोद महतो के खलिहान में रखे नेवारी के पुंज में आग लग गयी.
खलिहान में आग देख ग्रामीणों ने शोर मचाया तथा डीजल पंप सेट के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक धान के पुंज जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में किसान विनोद महतो के पचास हजार की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की सूचना मिलते ही सरपंच शैलेश कुमार पीड़ित किसान से मुलाकात की तथा प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version