करेंट से युवक झुलसा
जहानाबाद (सदर) : अरवल जिले के कुर्था थाने के कोठिया गांव निवासी रोशन कुमार बिजली के करेंट लगने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के […]
जहानाबाद (सदर) : अरवल जिले के कुर्था थाने के कोठिया गांव निवासी रोशन कुमार बिजली के करेंट लगने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में ही 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार टूट कर खेत में गिर पड़ा. सुबह खेत में शौच के लिए जा रहा रोशन तार को नहीं देख सका तथा उसके स्पर्श में आ गया, जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया. रोशन के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीणों ने आनन-फानन में जंफर हटाया. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.