कैप्टन डॉ अजय की शहादत हमेशा याद रखेंगे : सांसद

मखदुमपुर : शहीद डॉ अजय कुमार सिंह की शहादत को लोग कभी भी भूल नहीं पायेंगे. उनकी शहादत को लोग श्रद्धा के साथ याद करते रहेंगे. उपरोक्त बातें जहानाबाद के सांसद डा0 अरूण कु मार ने प्रखंड क्षेत्र के चंदई गांव में कैप्टन डा0 अजय कुमार सिंह की याद में आयोजित 8वीं पुण्यतिथि समारोह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:09 AM
मखदुमपुर : शहीद डॉ अजय कुमार सिंह की शहादत को लोग कभी भी भूल नहीं पायेंगे. उनकी शहादत को लोग श्रद्धा के साथ याद करते रहेंगे. उपरोक्त बातें जहानाबाद के सांसद डा0 अरूण कु मार ने प्रखंड क्षेत्र के चंदई गांव में कैप्टन डा0 अजय कुमार सिंह की याद में आयोजित 8वीं पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुये कहा . उन्होने कहा कि हमारे देश की सेना में शहादत देने वाले वीर सपुतों की संख्या काफी है .
उन्ही वीर सपुतों के कारण आज पूरे विश्व में भारतीय सेना को सबसे महान मानती है . सांसद ने अजय कुमार सिंह के नाम पर चंदई में 6 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की .
विधान पार्षद अनुरूद्ध सिंह ने कहा कि कैप्टन डा0 अजय ने शहादत देकर हम सभी का गौरव बढ़ाने का काम किया है . उनके शहादत कभी बेकार नही जायेगी . ज्ञात हो शहीद कैप्टन डा0 अजय कुमार सिंह की हत्या पदस्थापना के दौरान उल्फा उग्रवादियों ने कर दी थी . उनके हत्या के बाद उनकी पत्नी की भी तत्काल मौत हो गयी थी . तब से ग्रामीणों द्वारा दोनों की पूण्यतिथि मनायी जाती है . पूण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता शिक्षक बलिराम सिंह ने किया . जबकि पूण्यतिथि समारोह को भाजपा नेता विमल कु मार , रालोसपा के प्रदेश महासचिव प्रो0 चन्द्रभुषण शर्मा , प्रवीण कु मार समेत कई लोग ने संबोधित किया
लालटेन की रोशनी और पैदल पांव यह है माधोपुर गांव

Next Article

Exit mobile version